मतदान के दिन साफ और खुशनुमा रहेगा मौसम

देहरादून: उत्तराखंड में मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। वहीं बात की जाए मौसम कि तो मतदान के दिन मौसम साफ और खुशनुमा रहने की उम्मीद है। जबकि, 14 फरवरी के बाद बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य में मौसम साफ रहेगा। जबकि ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिले के कुछ भागों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। 12 को भी मैदानी क्षेत्रों में सुबह व शाम को कोहरा और धुंध छाई रहेगी। 13 और 14 को मौसम साफ रहेगा। 14 के बाद अगले दो दिन राज्य में कुछ जगह हल्की बारिश की संभावना है।

इसके बाद सर्वाधिक 10222 पार्टियां मतदान से एक दिन पहले ही रवाना होंगी। मतदान के बाद इसी क्रम में पोलिंग पार्टियों की वापसी भी होगी। इस बीच बुजुर्ग और दिव्यांग जनों के लिए उपलब्ध पोस्टल बैलेट से मतदान का काम लगभग पूरा हो गया है। इस श्रेणी में अब तक 80 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज हो चुका है। शत प्रतिशत सैन्य मतदाताओं को भी पोस्टल बैलेट पेपर पहुंचा दिए गए हैं |