लखनऊ: पाकिस्तान, जो दशकों से आतंकवाद को पाल रहा है, उसकी सच्चाई अब पूरी दुनिया के सामने आएगी। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब इसके परिणामों और पाकिस्तान की काली करतूतों को वैश्विक मंच पर उजागर करने की तैयारी कर ली है। केंद्र की मोदी सरकार 32 देशों में सभी दलों के 51 नेताओं और 85 राजदूतों को भेजेगी। सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में शामिल सांसदों में से दो आज रवाना हो गए हैं। पहला प्रतिनिधिमंडल जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के नेतृत्व में जापान जाएगा। यह डेलिगेशन जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर का दौरा करेगा।
प्रतिनिधिमंडल में राजदूत मोहन कुमार, भाजपा सांसद प्रदान बरुआ, TMC सांसद अभिषेक बनर्जी, भाजपा सांसद बृज लाल, भाजपा सांसद अपराजिता सरनागी, JD(U) सांसद संजय कुमार झा, CPI(M) सांसद जॉन ब्रिटास, भाजपा सांसद डॉ. हेमंग जोशी शामिल हैं।
यह सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल (All Party Delegation) बताएगा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद पर कैसे करारा प्रहार किया और उनके आतंकी शिविरों और लॉन्च पैड को कैसे नष्ट किया।
भाजपा सांसद बृज लाल ने कहा, “हम पाकिस्तान को एक्सपोज़ करेंगे। हम पाकिस्तान को ‘आतंकिस्तान’ कहते हैं। पहलगाम की घटना के बाद हमने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। हमने उनके आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया। हमें पूरी दुनिया में पाकिस्तान को एक्सपोज करना है और उसी के लिए हमारा प्रतिनिधिमंडल जा रहा है।”
भाजपा सांसद डॉ. हेमंग जोशी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर और उसके जो परिणाम थे, उसे पूरी दुनिया ने देखा है, जो तत्व हमले करवा रहे हैं, उनके खिलाफ हमने क्या कार्रवाई की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकवाद के खिलाफ की इस लड़ाई में दुनिया का समर्थन मिला है और इस लड़ाई को और मजबूत बनाने, पूरी दुनिया को इसके साथ जोड़ने के लिए हमारा प्रतिनिधिमंडल विदेश जा रहा है।”
आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक के सदस्य और JDU सांसद संजय कुमार झा जापान रवाना होने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचे।
उन्होंने कहा, “हम रवाना हो रहे हैं और हमारा प्रतिनिधिमंडल जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर जा रहा है। सबसे बड़ा मुद्दा है कि आतंकवाद पाकिस्तान की स्टेट पॉलिसी है… पूरा स्टेट उसको प्रायोजित करता है… इस बात को हम पूरी दुनिया में जाकर बताएंगे।”