हिमाचलः किन्नौर के उरनी गांव की छात्रा विभूति ने स्कूल नेशनल गेम्स अंडर-19, दिल्ली में जीता कांस्य पदक

रिकांगपिओ: किन्नौर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरनी की छात्रा विभूति पुत्री बलराज नेगी ने दिल्ली में आयोजित स्कूल नेशनल गेम्स अंडर-19 में बाक्सिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है। विभूति की इस उपलब्धि ने विद्यालय, गांव, प्रदेश का नाम रोशन किया है । कांस्य पदक हासिल करने के बाद स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश कुमार सहित और स्टाफ ने जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर विभूति को टोपी, माला व स्मृति चिह्न भेंट किया तथा साथ ही प्रोत्साहन राशि के रूप में पांच हजार रुपए का चेक प्रदान किया जबकि गांव के प्रधान अनिल कुुमार ने तीन हजार की प्रोत्साहन राशि भेंट की । इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हमारे स्कूल की छात्रा ने बाक्सिंग में पदक हासिल किया है तथा हमें उम्मीद है कि भविष्य में भी विभूति इस तरह उपलब्धियां हासिल करके गांव व विद्यालय का नाम रोशन करेगी।

स्कूल के डीपीई जसमोहन सिंह, पीईटी सोनी भंडारी, उरनी पंचायत प्रधान अनिल कुमार , जेएसडब्ल्यू की बॉक्सिंग कोच कुमारी तन्नु, वरिष्ठ सहायक सुनील कुमार सहित अन्य सभी शिक्षकों ने बधाई दी और आगामी होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी ।