सीएम धामी ने किया जर्नलिस्ट के. विक्रम राव के निधन पर शोक व्यक्त

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के ख्यातिलब्ध पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रम राव के निधन पर अत्यंत दुःख प्रकट किया है।

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में दशकों से सक्रिय रहे राव का निधन पत्रकारिता व सामाजिक क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति है। महानिदेशक सूचना, बंशीधर तिवारी ने भी राव के निधन पर शोक व्यक्त किया है।