रिकांगपिओ: जिला किन्नौर में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी तथा बारिश के बाद अब दो दिनों से मौसम बिल्कुल साफ देखा गया। सरकार के आंख व नाक कहे जाने वाले विभिन्न विभाग यहां के जनजीवन को फिर से पटरी पर लाने में जुट हुए हैं परंतु चार दिन बाद भी अभी तक किन्नौर का जनजीवन पूरी तरह पटरी पर नहीं लौट पाया है। अभी भी किन्नौर में लगभग 31 संपर्क सडक़ मार्ग अवरुद्ध हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गत दिनों की बर्फबारी तथा बारिश के कारण किन्नौर जिला में जगह जगह लैंडस्लाइड तथा ग्लेशियरों के आने से एनएच सहित ग्रामीण सडक़े अवरुद्ध हुए। राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 तथा 505 ए को टिक्कू नाला सहित खाब नामक स्थान पर अब भी अबरूद है जबकि ग्रामीण संपर्क सडक़ को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभागए एनएच प्राधिकरण तथा बीआरओ द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है वहीं इसी प्रकार अभी तक भी पूरे किन्नौर में स्थापित 462 डीटीआर में से अधिकतर डीटीआर बंद पड़े हैं।
जिला में विद्युत आपूर्ति को भी बहाल करने के लिए राज्य विद्युत बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी कम स्टाफ के बाबजूद जगह जगह कार्य कर रही हैं। एनएच प्राधिकरण द्वारा नाथपा ब्लॉक प्वाइंट को आज दोपहर बाद बहाल कर दिया गया। बता दे कि निगुलसरी स्लाइडिंग प्वाइंट तथा नाथपा स्लाइडिंग प्वाइंट पर अभी भी सफर करना जोखिम से भरा हुआ है क्योंकि इन दोनों स्लाइडइंड प्वाइंट पर पहाड़ी से रुक रुक कर पत्थरों का गिरना जारी है, इसलिए प्रशाशन द्वारा एहतियात के तौर पर 3 मार्च तक शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद की गई है। रविवार सुबह करछम छितकुल संपर्क सडक़ मार्ग के माता मंदिर के पास पहाड़ी से भारी भरकम चट्टानों के गिरने से यह संपर्क मार्ग भी अवरुद्ध हो गया था जिसे आज ही बीआरओ द्वारा लगभग एक घंटे के बाद बहाल किया गया। रक्षम से आगे छितकुल सडक़ पर से बर्फ को हटाए जाने का भी कार्य युद्ध स्तर पर जाए है। शीघ्र ही रक्छम छितकुल सडक़ मार्ग के भी बहाल होने की संभावना है। बीते दिनों पूरे जिला में बारी बर्फबारी तथा बारी बारिश होने से जिला किन्नौर में अब भी जगह जगह लैंडस्लाइड का सिलसिला जारी है। टिंकू नाला में दो दिनों से ग्लेशियर को हटाए जाने का कार्य जारी है। कल तक टिक्कू नाला ब्लॉक प्वाइंट के भी बहाल होने की संभावना है। रविवार दोपहर को भी खाब तथा नेसांग झूला के पास पहाड़ी से भारी भरकम चट्टानों के गिरने से सडक़ मार्ग अवरुद्ध हो गया है जिस से ऊपरी क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही पूरी यह बंद हो गई है। मार्ग के अवरुद्ध होने की सूचना मिलते ही बीआरओ द्वारा मशीनों के माध्यम से मार्ग बहाली के कार्य में जुट गया है।
बर्फबारी व बारिश के कारण ग्लेशियरों के आने तथा सडक़ मार्गों पर लैंडस्लाइड की संभावना को देखते हुए पर्यटकों व स्थानीय लोगो से यात्रा करते समय एहतियात बरतने तथा किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा होने पर आपदा प्रबंधन दल को सूचित करने की अपील की है।
डाक्टर अमित कुमार शर्मा, डीसी किन्नौर
दो दिनों से मोबाइल नेटवर्क की निकली हवा
बीते दो दिनों से किन्नौर जिला के अधिकांश क्षेत्रों में एयरटेल व बी एस एन एल में सिग्नल न होने से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जिओ भी एक दिन तक लडख़ड़ाने के बाद फिर से पटरी पर लौट आई है।