चिट्टे के साथ 2 युवक गिरफ्तार, निजी होटल में बेच रहे थे चिट्टा

देहरादून: हिमाचल में अब चिट्टे के खिलाफ अभियान तेज होगा। ऐसे में पुलिस नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए जगह-जगह छापेमारी भी कर रही है। हाल ही में मनाली से एक मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने 29.700 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि पंजाब के दो युवक एक निजी होटल में ठहरे हुए हैं। वे होटल के कमरे से ही किराना दुकानों में हेरोइन बेच रहे हैं।

ऐसे में होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने इन युवकों के होटल के कमरे से 29.700 ग्राम हेरोइन बरामद की है। दोनों युवक अमृतसर के रहने वाले हैं। ऐसे में पुलिस दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।