रिकांगपिओ: जिला किन्नौर में इस वर्ष उद्यान विभाग द्वारा बागबानों को सेब की उन्नत किस्मों के पौधे सहित कई अन्य शरदकालीन फल पौधें वितरित किए गए। जिस में मुख्य रूप से जापानी फल, आडू, बादाम, प्लम, खुमानी, अखरोट, कीवी इत्यादि शामिल हैं। उपनिदेशक उद्यान जिला किन्नौर बी एस नेगी ने बताया कि अभी तक जिला में उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न उद्यान प्रसार केंद्रों के माध्यम से सेब के लगभग 22500 पौधे वितरित किए जा चुके हैं जिनमें रोयल डीलिश्यस के अलावा अरली रेड वन, हेप्के, मैमा मास्टर, गोल्डन डीलिश्यस, ग्रेनी स्मीथ, सूपरचीफ, ऑरेगन स्परप्प, किंग रोट, जैरोमाईन, स्कारलैट स्परप्प, रेड कैप बाल्टोड, एडमस, जैड वन, चिलान स्पर, रैड विलॉक्स, डार्क बैरन गाला, फैन प्लस गाला, टी रैक्स गाला, रैडल्म गाला, शिनीको गाला, गेल गाला, बकई गाला, अल्टीमा गाला, एजटैक फ्युजी, इत्यादि किस्मों के पौधे प्रमुख रूप से शामिल है।
उन्होने बताया कि इस वर्ष बागबानों को सीडलिंग रूट स्टॉक के अलावा क्लोनल रूट स्टॉक जैसे कि एम एम-111, बड-118, एमला-106, एम एम-106, एम-9, बड-9, बी -10, पाजमए स्पोटर, जी-11, जी-41 पर तैयार फल पौधें उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जिन्हें बागवान काफी मात्रा में खरीद रहें हैं। सेब के अलावा जापानी फल के लगभग 2700, कीवी के 1100, प्लम के 300, खूमानी के 320, आडू के 105, बादाम 530, अखरोट के 175 पौधे बागबानों को वितरित किए जा चुके हैं। उद्यान विभाग के विभिन्न उद्यान प्रसार केंद्रों में सेब की विभिन्न किस्मों के पौधे खरीद हेतू उपलब्ध है बागबान अपने नजदीकी उद्यान प्रसार केंद्र से सरकारी दर पर खरीद सकते है।