लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजिल दी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस दौरान सीएम योगी ने कहा, ” नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने व्यक्तित्व और कृतित्व से आजादी के अंदोलन को एक नई दिशा दी थी, नेताजी भारत की आजादी के पूरे अभियान के दौरान एक महानायक के रूप में हर भारतवासी के लिए बड़े श्रद्धा और सम्मान का स्थान रखते हैं। 2021 में नेता जी के इस योगदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए पीएम मोदी ने 23 जनवरी की तिथि को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। नेता जी हर भारतवासी के लिए एक प्रेरणा हैं।”
नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए सीएम योगी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ नेताजी सुभाष चंद्र बोस के इस महाघोष ने भारत के स्वतंत्रता समर को एक नई ऊर्जा एवं नई दिशा दी थी। आजाद हिन्द फौज के संस्थापक ‘नेताजी’ की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं प्रदेश वासियों को ‘पराक्रम दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद!।