चंबा: पुलिस की एसआईयू टीम ने चंबा-सलूणी मार्ग पर कोटी पुल के पास एक व्यक्ति से 698 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम ने कोटी पुल पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक व्यक्ति हाथ में बैग लेकर संपर्क मार्ग से पैदल आता दिखाई दिया, जो सामने पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा।
पुलिस ने शक के आधार पर उसका पीछा किया और थोड़ी दूरी पर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम दीन मोहम्मद निवासी गांव करमुंड डाकघर टिकरीगढ़ तहसील चुराह जिला चंबा बताया। पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से 698 ग्राम चरस बरामद हुई। एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नशा तस्करी व बेचने वालों के खिलाफ चंबा पुलिस का अभियान जारी है। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।