बालाजी के दर्शन करने राजस्थान गए उत्तराखंड के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

देहरादून :  राजस्थान स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने गए देहरादून निवासी एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चारों के शव आश्रम के एक ही कमरे में में मृत अवस्था में मिले हैं

मिली जानकारी के मुताबिक 12 जनवरी को रायपुर स्थित चकतुनवाला निवासी एक ही परिवार के चार लोग सुरेंद्र कुमार, (55),  उनकी पत्नी, कमलेश (48),  बेटा नितिन कुमार (32) और बेटी (25) नीलम राजस्थान में स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने गए थे। जानकारी के मुताबिक, सभी लोग करौली जिले में स्थित एक धर्मशाला में रुके हुए थे।  मंगलवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि कमरे में 4 लोगों के शव पड़े हैं, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।