उत्तरकाशी: जिले में सोमवार को मौसम ने करवट बदली। मौसम का मिजाज बदलते ही निचले इलाकों में हल्की बारिश तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। गंगोत्री, यमुनोत्री और हर्षिल घाटी सहित सीमांत क्षेत्र मोरी से लगे पर्यटक स्थलों पर सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है। इससे निचले क्षेत्रों में ठंड का असर बढ़ गया है, तो पर्यटक बर्फबारी से रोमांचित हैं।
सोमवार को सुबह से ही मौसम खराब रहा। दोपहर तक गंगोत्री धाम सहित हर्षिल, झाला, मुखबा, बगोरी आदि गांवों में बर्फबारी शुरू हो गई। जिससे एक बार फिर हर्षिल घाटी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। इस क्षेत्र में सीजन का यह दूसरा हिमपात हुआ है। सीजन का दूसरा हिमपात होते ही सैलानियों के चेहरे खिल उठे हैं। बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों ने इन जगहों का रुख करना शुरू कर दिया है।