नादियाड,गुजरात: राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की ओर से एक पांच सदस्यीय टीम ने 23वीं राष्ट्रीय ‘इब्सा’ इंडियन ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोशिएशन द्वारा नादियाड गुजरात में आयोजित खेल प्रतियोगिता में कई पदक जीते। आशीष सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम ने उत्तराखण्ड राज्य की झोली में 12 पदक डाले ।
खिलाड़ियों ने उत्तराखण्ड राज्य और राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ का नाम रोशन किया । संघ के महासचिव पीताम्बर सिंह चौहान और अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह भंडारी ने खिलाड़ियों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही राज्य सरकार से इन दृष्टिहीन खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित करने की मांग की।