लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव बरामद

हरिद्वारः देहरादून के डोईवाला निवासी लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव सोलानी नदी की ढांग से बरामद कर लिया है। बता दें प्रॉपर्टी डीलर बाइक में सवार होकर अपने काम के चलते खानपुर आए थे। पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर राम शंकर का शव खानपुर थाना क्षेत्र के जोग्गा वाला गांव के पास सोलानी नदी की ढांग से बरामद किया।

बता दें राम शंकर लक्सर के खानपुर में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। जो बीती 8 दिसंम्बर से लापता चल रहे थे। जिसके बाद उनके परिजनों ने उनकी गुमशुदगी खानपुर थाने में दर्ज कराई थी। वहीं खानपुर थाना पुलिस ने राम शंकर की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का शव बरामद कर लिया है।
मामले को लेकर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपी रोबिन और अक्षय खानपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरी खादर गांव के निवासी हैं। आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलर रामशंकर से लुट का प्रयास किया था। आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से मृतक का शव गड्ढा खोदकर रेत में दबा दिया था। बता दें अन्य आरोपी अंकित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।