घंटाघर में स्पीड ब्रेकर, स्टॉप लाइन आदि की कार्य पूर्ण राजपुर रोड में डिवाइडर का नवीनीकरण कार्य युद्ध स्तर पर

-सड़क सुरक्षा मानक के अनुरूप सभी कार्य किया जा रहे हैं।

-सुरक्षित सड़क, सुगम सुविधा मुहैया कराने कार्य में जिला प्रशासन जुटी हैं।

-जिलाधिकारी स्वयं प्रतिदिन सड़क सुरक्षा कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं ।

देहरादून: जनपद में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुधारीकरण, स्पीड ब्रेकर एवं ज़ेबरा क्रॉसिंग, डिवाइडर का कार्य तेजी से गतिमान है।
जिलाधिकारी स्वयं सड़क सुरक्षा कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

घंटाघर में स्पीड ब्रेकर, स्टॉप लाइन आदि की कार्य पूर्ण राजपुर रोड में डिवाइडर का नवीनीकरण कार्य गतिमान। उप जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी कुमकुम जोशी एवं अधिशासी अभियंता जीतेन्द्र त्रिपाठी स्वयं मौके उपस्थित होकर मानक के अनुरूप सड़क सुरक्षा कार्य को युद्ध स्तर पर करवा रहे हैं। शहर के विभिन्न स्थानों चौकों पर स्पीड ब्रेकर जेब्रा क्रॉसिंग एवं स्टॉप लाइन का कार्य किया गया।
जबकि राजपुर रोड में पुरानी जिर्णशीर्ण डिवाइड को हटाकर नई डिवाइड लगाने का कार्य योजना स्तर पर जारी है। निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुरक्षा के कार्यों को युद्ध स्तर पर मानक के अनुरूप पूर्ण किया जा रहा हैं।