हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालकुआं-काठगोदाम हाईवे गौलापार में चलते पिकअप वाहन में आग लग गई। पिकअप में आग लगते ही आसपास में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। आग के चलते पिकअप वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया। पिकअप वाहन जिसमें दूध बेचकर चालक वापस आ रहा था तभी अचानक चलते वाहन में आग लग गई। वाहन में बैठे ड्राइवर ने बड़ी मुश्किल से गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया है। बताया जा रहा है ड्राइवर दूध को टनकपुर स्थित फैक्ट्री में दूध उतरकर वापस आ रहा था और उसके पास 80 हजार रुपए कैश भी थे। जो जलकर राख हो गए हैं.।वहीं वाहन में रखा सारा सामान भी जल गया। घटना के बार में बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पिकअप वाहन हल्द्वानी निवासी सरगम सिनेमा के पास रहने वाले विवेक की है। घटना के दौरान चालक बनफूल पुरा निवासी दिलावर खान गाड़ी को चल रहा था। पूछताछ में चालक ने बताया कि दूध को टनकपुर स्थित एक फैक्ट्री में उतार कर आ रहा था। गाड़ी के अगले हिस्से में अचानक आग लग गई। आग ने पूरे गाड़ी को अपने चपेट में ले लिया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।