भाजपा विधायक के भाई के जिंदा कारतूस के पकड़े जाने का माला सदन से लेकर सड़क तक उठाएगी कांग्रेस

देहरादून: नेपाल सीमा पर भाजपा के रानीखेत विधायक के भाई सतीश नैनवाल के 40 कारतूस संग पकड़े जाने पर कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने जहां सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार लगातार अपने नेताओं को संरक्षण दे रही है। इसके बावजूद एसएसबी जवानों ने यह साहसिक कदम उठाया है। माहरा ने सीएम से मांग की कि दुष्कर्म और बनबसा में रानीखेत विधायक के भाई के खिलाफ सख्त कार्रवाही करे। लेकिन, आज तक सत्ता पक्ष का संरक्षण होने के कारण इनका बाल भी बांका नहीं हो पाया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माओवाद के पुराने इतिहास को देखते हुए यह घटना अत्यधिक चिंताजनक है। इस मामले को प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार दबाने में लग गई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी भाजपा विधायक स्वयं उद्यान विभाग के वृक्षों के घोटाले में संलिप्त पाए गए। माहरा ने कहा कि नेपाल की सरकार ने हमारे लगे हुए जिलों के प्रशासन से भी कहा था कि सीमा पर कुछ ऐसी गतिविधियां हो रही हैं, जो चिंता का विषय है।