हरिद्वार: लूट की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से लूटे गये मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज बरामद किये गये है।
जानकारी के अनुसार बीती 11 मई को हरचंदपुर माजरा निवासी अक्षय कुमार पुत्र सतीश कुमार ने थाना झबरेड़ा में तहरीर देकर बताया था कि 3 अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके साथ मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गयी। वहीं दूसरी ओर ग्राम बुडपुर नूरपुर निवासी भंवर सिंह पुत्र लेखराम द्वारा थाना झबरेडा में शिकायती पत्र देकर बताया गया कि दिनांक 28.06.2024 को 3 अज्ञात बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन, करीब 2000 रुपये नकदी व आधार कार्ड लूट लिया। शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना झबरेड़ा में मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गयी। क्षेत्र में हुई दो लूट की वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस लुटेरों की तलाश में गम्भीरता से जुट गयी। जिन्हे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बीती शाम एक सूचना के बाद इकबालपुरकृकुंजा रोड पर दबोच लिया गया। जिनके पास से लूटे गये दो मोबाइल व आधार कार्ड बरामद किये गये है। पूछताछ में उन्होने अपना नाम फरमान पुत्र मुनफैत निवासी महौल्ला छिपयान थाना भगवानपुर हरिद्वार, शाकिर पुत्र शमीम निवासी हल्लू माजरा थाना भगवानपुर व सलीम पुत्र इरशाद निवासी महौल्ला छिपियान भगवानपुर हरिद्वार बताया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी अपने खर्चे पूरे करने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।