हलद्वानी : हलद्वानी में हिंसा भड़की हुई है और इसी पृष्ठभूमि में सीएम धामी ने इस पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. इस दंगे में कथित तौर पर छह लोगों की मौत हो गई थी.
इस हमले में 250 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. आपको बता दें कि गुरुवार, 8 फरवरी को उत्तराखंड के हलद्वानी में नगर निकाय ने एक अवैध स्कूल को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा, कैटफ़िश परोसने के लिए बनाई गई इमारतों पर भी बुलडोज़र चलाया गया।
-गुंडों और भीड़ ने थाने में आग लगा दी
इसके बाद वहां हिंसा आग तक फैल गई. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन और नगर पालिका टीम पर पथराव कर दिया. इस दौरान उपद्रवियों ने भौंरापुरा थाने को आग के हवाले कर दिया. वहां खड़ी पुलिस और मीडिया की दर्जनों गाड़ियों में पेट्रोल बम से आग लगा दी गई।
पुलिस अधिकारी थाने से भागकर अपनी जान बचाने में सफल हो जाते हैं। सरकार ने कथित तौर पर कर्फ्यू की घोषणा की है। परिणामस्वरूप, किसी भी दंगाई को देखते ही गोली मारकर हत्या करने का आदेश जारी किया गया और दंगाइयों की पहचान भी निर्धारित की गई।