जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ने किया जुदृजित्सू पदक विजेताओं को सम्मानित

-सम्मान से खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन होता हैः चुघ
रूद्रपुर
: मंगलवार को जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर की ओर से श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला रूद्रपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, विशिष्ठ अथिति श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला के मैनेजर शेखर सक्सेना,अमर सिंह, दर्शन सिंह ने सयुक्त रूप से खिलाडियों का माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र एवं पदक पहनाकर सम्मानित किया।

19वें एशियन गेम्स, चीन में भारत देश प्रतिनिधित्व करने वाले जुजित्सू खिलाड़ी कमल सिंह,एशियन जुदृजित्सू चौंपियनशिप थाईलैंड में कांस्य पदक जीतने वाले व जय प्रकाश समेत तीन खिलाड़ियों को सम्मानित किया।


इस दौरान चुघ ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सम्मान से खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन होता है। साथ ही अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलती है। इसलिए इस तरह के सम्मान समारोह के आयोजन होना चाहिए। सम्मान मिलने के बाद सफलता का सफर समाप्त नहीं होना चाहिए। बल्कि दोगुना उत्साह से आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जो खिलाडी असफल होते हैं उन्हें भी मायूस होने की आवश्यकता नहीं है। लगातार प्रयास से सफलता की ओर अग्रसर हुआ जा सकता है। महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि विगत दिनों जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में अयोजित हुई दो दिवसीय उत्तराखंड राज्य जु-जित्सू प्रतियोगिता में ऊधम सिंह नगर के जुदृजित्सू खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 52 स्वर्ण पदक, 36 रजत पदक व 28 कांस्य पदक सहित ओवरऑल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

उत्तराखंड राज्य के 10 जनपदों के 750 से अधिक जुदृजित्सू खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गाे में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपना दमखम दिखाया। ऊधम सिंह नगर प्रतियोगिता में सृष्टि वशिष्ठ, लोरी, शिवानी, आकृति कौर, कताक्षा कौर, प्रिय विश्वास, नंदिनी सागर, अंशिका शर्मा, कौशल्या, लवली विश्वकर्मा, सारान्या सिंह, हर्षिता सिंह, आरोही उपाध्याय, परिणीत, जय लोहनी, क्षितिज सिंह, मनीष अरोरा, अंकित चंदेल, प्रज्ञान बिष्ट, हैप्पी सिंह, किशोर विश्वास, गुलशन कुमार, ऋषि गांगुली, वंश बिष्ट, समीर खान ने स्वर्ण पदक, सृष्टि वशिष्ठ, शिवानी, रश्मि, सिया, कताक्षा कौर, रूनु शर्मा, लवली विश्वकर्मा, आस्था राना, सरान्या सिंह, हर्षिता सिंह, परिणीत, बलविंदर सिंह, जय लोहनी, हैप्पी सिंह, मिंकु ठाकुर, गुलशन कुमार, वंश बिष्ट, आरव ने रजत पदक, रश्मि, सोनम कोली, तनु, अंशिका, आस्था राना, क्षितिज सिंह, अंकित चंदेल, बलविंदर सिंह, प्रिंस, ऋषि गांगुली, आरव ने कांस्य पदक जीते।उत्तरांचल ओलंपिक के महासचिव डीके सिंह, सह खेल निदेशक सुरेश चंद्र पांडेय, विजेंद्र चौधरी, रघु रावत, शरद जोशी,डीडी जोशी, विजय गिरधर आदि बधाई दी।