सरकारी काम में बाधा डालने पर, नौ नामजद व अन्य 70 लोगों पर मुकदमा

रुड़की: दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में बीच बचाव करने के दौरान चोट लगने से हुई एक युवक की मौत के मामले में सड़क पर जाम लगाने पर पुलिस ने नौ नामजद समेत 70 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शक्तिविहार कालोनी के लोगों ने पुलिस पर इस मामले में कम धाराएं लगाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली के सामने तीन दिन पूर्व सड़क पर जाम लगाया था। जिसमें एंबुलेंस भी फंस गई थी। पुलिस अज्ञात आरोपितों को चिह्नित कर रही है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शक्तिविहार कालोनी निवासी दीपक कुमार के कुछ दिन पहले दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में बीच बचाव करने के दौरान चोट लग गई थी। बाद में उसकी मौत गई थी। इस मामले में पुलिस ने गैर इरदातन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपित भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। जिसके बाद शक्तिवहार के लोगों ने पुलिस पर इस मामले में कम धाराएं लगाने का आरोप लगाते हुए गंगनहर कोतवाली का घेराव किया और पुलिस से अभद्रता की। इसके बाद लोग कोतवाली के बाहर सड़क पर जाम लगाकर बैठ गए थे। जाम में एक एंबुलेंस भी फंस गई थी। पुलिस ने इस दौरान मौके पर वीडियोग्राफी भी की थी। रात करीब आठ बजे मामला शांत हुआ था।
इस मामले में कोतवाली के उप निरीक्षक कांता प्रसाद ने पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सड़क जाम करने तथा सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में नौ को नामजद व 70 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।