खाई में गिरने से युवक की मौत, एसडीआरएफ ने बरामद किया शव

मसूरी: शुक्रवार देर शाम मसूरी के फेमस पर्यटक स्थल जॉर्ज एवरेस्ट में एक पर्यटक की खाई में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही वहां पुलिस टीम, फायर टीम और एसडीआर एफ पहुंची। इसके बाद युवक का रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। एसडीआरएफ को युवक का शव खाई में पड़ा मिला। 

शहर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि युवक का पैर फिसले से वो करीब 500  मीटर गहरी खाई में जा गिरा। कोतवाल ने बताया कि शव को शहर के उप जिलाचिकित्सालय लंढौर की मोर्चरी में रखा गया। मृतक युवक की पहचान उमेश कुमार, पुत्र ब्रह्म कुमार, उम्र29, निवासी डिंडुखेड़ा थाना कांधला जिला शामली यूपी के रूप में हुई है।

वह फिलहाल कल्याणपुरी, दिल्ली में रह रहा था। बताया कि उमेश कुमार अपने चाचा रवि और दो अन्य रिश्तेदार अमन और देवेंद्र के साथ 3 अगस्त को दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए थे। 4 अगस्त को ऋषिकेश से घूमने के लिए शाम करीब 5 बजे के लगभग मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट पहुंच गए थे लेकिन जॉर्ज एवरेस्ट पार्क से करीब 50 मीटर ऊपर टेकरी से उमेश कुमार का पैर फिसल गया और मौत हो गई।