इतिहास में ग्रुप चरण में बाहर होने वाला पहला मेजबान देश बना न्यूजीलैंड

डुनेडिन: न्यूजीलैंड रविवार को यहां ग्रुप मुकाबले में स्विट्जरलैंड से गोलरहित ड्रा खेलकर महिला फुटबॉल विश्व कप से बाहर हो गया जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास में ग्रुप चरण में बाहर होने वाला पहला मेजबान देश बन गया। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के सह मेजबान हैं।

ऑस्ट्रेलिया को भी कनाडा के खिलाफ सोमवार को होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी, वर्ना उस पर भी शुरुआती दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। स्विट्जरलैंड की टीम ने अंतिम 16 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया, जिसने नार्वे के खिलाफ भी गोलरहित ड्रा खेला था। उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रा के बाद ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया।

स्विट्जरलैंड की टीम ग्रुप ए से राउंड 16 में पहुंचने वाली दो टीम में से एक बनी और वह दूसरी बार नॉकआउट दौर में पहुंची है। इससे पहले 2015 महिला विश्व कप में उसने नॉकआउट में जगह बनायी थी। अब उसका सामना ग्रुप सी में से स्पेन या जापान से होगा क्योंकि सोमवार को दोनों टीमों के बीच मुकाबले से उसके ग्रुप के शीर्ष दो स्थान तय होंगे।