लखनऊ में दो हजार पुलिस कर्मी व चार कंपनी पीएसी देगी शिव मंदिरों को सुरक्षा

लखनऊ:  सावन माह को लेकर जिले में कांवड़ यात्रा और शिव मंदिरों की सुरक्षा को देखते हुए शनिवार को पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर ने पुलिस कर्मियों की ड्यूटी तय कर दी है। पुलिस आयुक्त कार्यालय से जारी अधिसूचना के अनुसार इस बार सावन में शिव मंदिरों, कांवड़ियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा की कमान दो हजार पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों और 4 कंपनी पीएसी के हाथों होगी।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि सावन में जिले में कुल 270 मंदिरों व शिवालयों में पूजा होगी। इस दौरान भारी संख्या में कांवड़ियों और श्रद्धालुओं का आना-जाना होगा। इसे देखते हुए मंदिरों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर 6 डीसीपी, 8 एडीसीपी, 20 एसीपी, 102 निरीक्षक, 127 उपनिरीक्षक, 7 महिला उप निरीक्षक, 92 मुख्य आरक्षी, 271 आरक्षी, 188 महिला आरक्षी व 4 कम्पनी पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा कांवड़ियों के मार्गों पर डायल-112 के वाहनों को लगातार भ्रमणशील रखा जायेगा। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी व ड्रोन से भी निगरानी की जायेगी।

डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि सावन के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए कुल 358 ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें 02 एसीपी, 06 टीआई, 100 टीएसआई/ एसआई, 250 ट्रैफिक कांस्टबेल / महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा जोनवार अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

डीसीपी अपर्णा ने बताया कि सावन के दौरान मंदिरों व फायर स्टेशनों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। कांवड़ियों के मार्गों पर पड़ने वाले सभी सरकारी अस्पतालों से समन्वय स्थापित कर कोई भी अप्रिय घटना होने पर तत्काल बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने का प्रबन्ध किया गया है। वहीं सभी 08 फायर स्टेशनों को मन्दिरों के आस-पास सभी अग्निशमन उपकरणों के साथ हाई अलर्ट पर रहने और किसी भी समस्या/सूचना पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचने का आदेश दिया गया है।

श्री बुद्धेश्वर महादेव मन्दिर, पारा : 1 डीसीपी, 1 एडीसीपी, 1 एसीपी, 2 निरीक्षक, 20 एसआई/एएसआई, 50 आरक्षी/महिला आरक्षी व01 कम्पनी पीएसी।

श्री मनकामेश्वर मन्दिर, हसनगंज : एक एडीसीपी, 1 एसीपी, 3 निरीक्षक, 10 एसआई/एएसआई, 40 आरक्षी/महिला आरक्षी, 10 मुख्य आरक्षी व 1 कम्पनी पीएसी।