जिलाधिकारी के निर्देश पर आपके गांव में इस दिन से समस्यायें सुनेंगे अधिकारी

नैनीताल: जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश प्रकाश बैनी ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में दिनांक 01 जुलाई से 15 जुलाई तक ग्राम सभा की खुली बैठकों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के आय-व्यय का परीक्षण, वृद्धावस्था पेंशन सत्यापन, पात्र लाभार्थियों का चयन, ई-केवाईसी, केसीसी कार्ड बनाये जाने के कार्यवाही तथा किसान सम्मान निधि की कार्यवाही, पर्यावरण मित्रों का चयन, रिक्त सस्ता गल्ला विक्रेताओं का चयन, बी.पी.एल./अन्त्योदय राशन कार्ड हेतु पात्र व्यक्तियों का चयन, सोलर लाईट आदि का निराकरण, जन्म-मृत्यु प्रमाण, परिवार रजिस्टरों का अद्यावधीकरण, ए.एन.एम द्वारा बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्रियों का टीकाकरण के साथ ही जनमानस की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।

जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश प्रकाश बैनी ने समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देश दिये है कि अपने विकास खण्ड की प्रत्येक ग्राम पंचायत में खुली बैठकों के आयोजन हेतु रोस्टर निर्धारित कर 02 दिनों के अन्तर्गत कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।