देश में कोरोना संक्रमित हुए उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर हुई 1579

नई दिल्ली: देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नए मामले सामने आने के बाद भारत में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4,49,94,097 हो गई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,579 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में संक्रमण से एक मरीज की मौत होने और केरल के संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में एक नाम और जोड़ने के बाद देश में संक्रमण से अभी तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,31,905 हो गई।