पाकिस्तान में बारिश संबंधित घटनाओं में 23 लोगों की मौत, 75 घायल

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में मॉनसून से पूर्व की बारिश का दौर शुरू हो चुका है और पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश से संबंधित घटनाओं में 23 लोगों ने जान गंवाई है। यह जानकारी अधिकारियों ने देर सोमवार दी। पूर्वी पंजाब प्रांत में आपातकालीन सेवा रेस्क्यू-1122 के प्रवक्ता फारूक अहमद ने एक बयान में कहा कि सभी मौतें तीन अलग-अलग कारणों से हुईं, जिनमें बिजली का झटका लगना, डूबना और बिजली गिरने की घटनाएं शामिल हैं। 

उन्होंने कहा, बिजली गिरने से नारोवाल जिले में पांच और शेखुपुरा जिले में दो लोगों की मौत हुई है। प्रांत में कम से सात लोगों की डूबने से मौत हुई है। वहीं के विभिन्न इलाकों में बिजली का झटका लगने से पांच लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं, नारोवाल, लाहौर, चिनियट और शेखुपुरा सहित विभिन्न जिलों में बिजली का झटका लगने और दीवार तथा छत गिरने की घटनाओं के कारण कम से कम 75 लोग घायल भी हुए हैं।