उत्तराखंड सीएम ने किया 34710.19 लाख रुपये की 110 योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुपये की 110 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। शनिवार को राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज, उत्तरकाशी में आयोजित “मुख्य सेवक आपके द्वार” कार्यक्रम में भाग लेते हुए 34710.19 लाख रु. 54 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण 13699.01 लाख रुपये की 56 विकास योजनाओं का शिलान्यास और शिलान्यास। इसमें 21011.18 लाख शामिल थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 6 प्रतिभावान विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सम्मान राशि का चेक वितरित किया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को अनुदान राशि एवं मकान की चाबियां भेंट की. साथ ही डेयरी विकास, मत्स्य पालन, सहकारिता, उद्यानिकी आदि विभागों की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के कुल 63 हितग्राहियों को चेक वितरित किए। मुख्यमंत्री ने 16 हितग्राहियों को आपदा राहत किट, कृषि एवं बागवानी से जुड़े उपकरण तथा दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर का वितरण किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के विकास के लिए कई घोषणाएं कीं। जिसमें मोरी विकासखंड के मोरी मौताड़ मोटर मार्ग के बागी पुल से आराकोट तक जिला सड़क का जीर्णोद्धार कार्य किया जाए. मोरी विकासखण्ड के जखोल से धरा गांव तक मोटर मार्ग का नव निर्माण। विकासखण्ड नौगांव के अनुसूचित जाति बहुल गांव कुवा को जोड़ने के लिए मोटर मार्ग का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण किया जाए. पर्यटकों के लिए खरसाली से मालथाक ट्रैक मार्ग, हनुमान चट्टी से गुलाबीकंठ ट्रैक मार्ग, राणा चट्टी 1 से घिनाडा ट्रैक मार्ग तथा बनास तप्त ऋषि कुंड तथा यमुनोत्री धाम के समीप के प्राकृतिक झरनों व स्थलों को पर्यटकों के लिए विकसित करने की स्वीकृति दी जाएगी

बड़कोट और चिन्यालीसौड़ में इको पार्क की स्वीकृति दी जानी है। तिलोठ पुल से लक्षेश्वर और तमाखनी से तिलोठ पुल तक आस्था पथ का निर्माण किया जाएगा। पटुरी धनारी को सेम मुखेम मोटर मार्ग से जोड़ना और ज्ञानसू अपर कोट मोटर मार्ग से स्थानचट्टी और मल्ला, बेलक त्रिजुगीनारायण मोटर मार्ग का निर्माण। चारधाम यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद उत्तरकाशी में मुख्य बाजार से लीसा डिपो तक वाहन पार्किंग का निर्माण एवं उत्तरकाशी शहर में अन्य पॉकेट पार्किंग के निर्माण कार्य की स्वीकृति। सरनौल से सोत्री बुग्याल सरुताल को टूरिस्ट सर्किट के रूप में पेश किया जाना है। चिन्यालीसौड़ में राजीव नवोदय विद्यालय के भवन को मंजूरी दी गई और दिवंगत पर्वतारोही सविता कंसवाल के नाम पर रायका मनेरी का नाम बदलने की घोषणा शामिल थी।

मुख्यमंत्री धामी ने बड़ी संख्या में लोगों की बधाई स्वीकार करते हुए कहा कि उत्तरकाशी क्षेत्र के लिए 110 विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के साथ जिले में विकास का एक नया अध्याय शुरू हो रहा है. उन्होंने कहा कि इन उद्घाटनों और शिलान्यासों से सड़कों, स्वास्थ्य सुविधाओं, विकासखंड कार्यालयों और स्कूलों के लिए गैर आवासीय भवनों, पुस्तकालयों की सुविधा, स्कूलों में शौचालय और प्रयोगशालाओं और खिलाड़ियों के लिए छात्रावास और पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिले में। मूलभूत सुविधाओं का विस्तार और विकास होगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 साल का कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि से 11 करोड़ से अधिक किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जा रहे हैं। आज सस्ती और सुलभ है।” सभी को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों का नि:शुल्क इलाज हो रहा है।देश में सड़क, रेल और हवाई संपर्क का तेजी से विस्तार हुआ है।9 में प्रधानमंत्री द्वारा उत्तराखंड को दिए गए विकास के नवरत्न से वर्षों से आज हर क्षेत्र में तेजी से काम हुआ है। केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम में 1300 करोड़ रुपये से पुनर्निर्माण का काम चल रहा है। मानसखंड मंदिर माला मिशन का काम तेजी से चल रहा है।” मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जनपद उत्तरकाशी में 21 हजार से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं. अंत्योदय अन्न योजना के तहत 13 हजार से अधिक परिवार और खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 34 हजार से अधिक परिवार लाभान्वित हो चुके हैं। उत्तरकाशी जिले में जल जीवन मिशन के तहत 7488 के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 6278 परिवार लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नई नींव रखने का काम कर रही है।

एएनआई