24 आईएएस अधिकारियों के तबादले, हरिद्वार-नैनीताल-अल्मोड़ा के डीएम बदले

देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने बुधवार को 24 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों और एक प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) अधिकारी का तबादला कर दिया।

विनय शंकर पांडेय को मुख्यमंत्री का सचिव और एमएसएमई व निवेश आयुक्त बनाया गया है। आदेश में तीन जिलों हरिद्वार, नैनीताल और अल्मोड़ा के डीएम बदले गए हैं।

आदेश के अनुसार धीरज सिंह गबरियाल को हरिद्वार जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है. सुश्री वंदना को नैनीताल का डीएम बनाया गया है और विनीत तोमर को अल्मोड़ा का जिला अधिकारी बनाया गया है।

प्रमुख सचिव आरके सुधांशु की जगह अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन को वित्त एवं अधोसंरचना विकास आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई थी, उन्हें अब प्रमुख सचिव शहरी विकास का प्रभार दिया गया है.

आर मीनाक्षी सुंदरम को योजना सचिव के रूप में बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं का प्रभार दिया गया है।

साथ ही अरविंद सिंह ह्यांकी को पेयजल विभाग का सचिव बनाया गया है। सचिव सचिन कुर्वे को नागर विमानन की जिम्मेदारी दी गई है।

डॉ पंकज कुमार पांडेय को सचिव लोक निर्माण की जिम्मेदारी के साथ महानिदेशक खनन का प्रभार दिया गया है.

संदीप तिवारी को कुमाऊं मंडल विकास का एमडी बनाया गया है और पीसीएस अरविंद कुमार पांडेय को सचिव मानवाधिकार आयोग का प्रभार दिया गया है.

एएनआई