लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में राजधानी लखनऊ समेत राज्य के नौ मण्डलों के 37 जिलों में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपने बूथ पर सबसे पहले मतदान किया। इस दौरान सीएम योगी ने मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने के अपील की है। वहीं राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं ....
ड्यूटी के दौरान मैनपुरी SDM को आया हार्ट अटैक, मौत
मैनपुरी में ड्यूटी पर तैनात डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र कुमार मित्तल की हार्ट अटैक से गुरुवार सुबह मौत हो गई। वीरेंद्र कुमार निकाय चुनाव में नगर पंचायत ज्योंति खुड़िया में अध्यक्ष पर लिए निर्वाचन अधिकारी थे।
सुबह नौ बजे तक औसतन 10 प्रतिशत मतदान
उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में मतदान जारी है जो शाम छह बजे तक चलेगा। सुबह नौ बजे तक औसतन करीब 10 प्रतिशत तक मतदान हो चुका है।
रायबरेली: मंत्री दिनेश सिंह किया मतदान, मतदाताओं को किया प्रेरित
पुलिस के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उमेश द्विवेदी ने अलग-अलग मतदान केंद्रों पर निकाय चुनाव में मतदान किया है। मतदान के बाद दोनों मंत्रियों ने मतदाताओं से अधिक मतदान की अपील की है।
मंत्री नितिन अग्रवाल ने हरदोई में पत्नी समेत किया मतदान
प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने हरदोई नगर के एएसबीबी इंटर कॉलेज में अपनी पत्नी सहित मतदान किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार की गुंडागर्दी जनता अभी भी भूल नहीं पा रही है। देश व प्रदेश में किए हुए विकास के कारण नगर निकाय चुनाव में जनता भाजपा का साथ दे रही है।
प्रयागराज
फर्जी वोट डालने जा रही महिलाओं का मामला
प्रयागराज सीडीओ IAS गौरव कुमार का बयान
पोलिंग बूथ में 3 महिलाओं को पकड़ा गया- CDO
तीनों महिलाएं फर्जी वोट डालने में रही नाकाम- CDO
तीनों महिलाओं से पुलिस कर रही है पूछताछ- CDO
सही जानकारी नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई- CDO।
गोंडा: पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की भीड़, तीन घंटे में 13.50 फीसदी मतदान
परसपुर वोटिंग 11.68% ,
करनैलगंज 12.02,
गोंडा सदर 7.38%
कटरा 12%
तरबगंज 11.3%
बेलसर 15.67%
धानेपुर 16%
नबाबगंज 12.08%,
मनकापुर 10.5%
खरगूपुर 10.86%
प्रयागराज: सिद्धार्थ नाथ सिंह ने GHS गर्ल्स इंटर कॉलेज में किया मतदान
नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान आज पूर्व कैबिनेट मंत्री, तथा शहर पश्चिमी के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सिविल लाइंस स्थित जीएचएस गर्ल्स इंटर कॉलेज में अपने मताधिकार का प्रयोग कर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को एकतरफा वोट पड़ रहा है।
लखीमपुर में भाजपा प्रत्याशी के बेटे पर हमला
- मुस्लिम बाहुल्य पोलिंग पर सपाइयों ने किया बवाल
- भाजपा प्रत्याशी के बेटे पर किया हमला मारपीट…
- लखीमपुर के गुटैया बाग इलाके में हुआ बवाल
- शहर का मुस्लिम बहुल इलाका है गुटैया बाग
- भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी पुष्पा सिंह के बेटे की गाड़ी पर हमला
- गाड़ी के शीशे आदि तोड़े, भारी बवाल किया
- सपा समर्थकों द्वारा पोलिंग के बाहर की गई भारी गुंडागर्दी
यूपी निकाय चुनाव वोट प्रतिशत
नगर निगम वाराणसी में 5.25% मतदान
सुबह 9 बजे तक 5.25% मतदान हुआ
प्रयागराज में सुबह 9 बजे 5.30% वोटिंग हुई
सीतापुर में 9 बजे तक 10.85% मतदान हुआ
लखीमपुर में 9 बजे तक 9.87 प्रतिशत मतदान
महराजगंज में 9 बजे तक 10.24% मतदान हुआ
ललितपुर में 9 बजे तक 11 % मतदान हुआ
सहारनपुर में 9 बजे तक 11% मतदान हुआ
लखनऊ नगर निकाय पहला चरण मतदान प्रतिशत जोन व नगर पंचायत वार
सुबह 7 से 9 बजे
जोन एक – 4.8
जोन दो – 4.04
जोन तीन – 5.23
जोन चार – 6.09
जोन पांच – 5.46
जोन छह – आया नहीं
जोन सात – 7.13
जोन आठ – 7.96
______________
नगर पंचायत
इंटौजा – 11
महोना – 13
बीकेटी – 10
काकोरी – 13
मलिहाबाद – 10.50
मोहनलालगंज – 10
अमेठी – 9.25
गोसाईगंज – 12
नगराम – 11
बंथरा – 11
जनपद प्रयागराज मतदान प्रतिशत 9:30 बजे तक
नगर निगम 5.30%
नगर पंचायत सिरसा 8.68%
नगर पंचायत हंडिया 7.89%
नगर पंचायत भारतगंज 9.64%
नगर पंचायत कोरांव 7.26%
नगर पंचायत शकरगढ़ 7.12%
नगर पंचायत लालगोपालगंज 8.78%
नगर पंचायत मऊआइमा 10.51%
नगर पंचायत फूलपुर 7.60%
प्रयागराज के करेली में तीन बुर्कानशी महिला फर्जी आधार कार्ड पर मतदान करने पहुंची थी। जांच में पकड़ी गई तीनों महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह उरई में किया मतदान
यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह राजकीय इंटर कॉलेज उरई में परिवार के साथ पहुंचकर किया मतदान
लखनऊ में विधायक नीरज बोरा ने परिवार के साथ डाला वोट
विधायक नीरज बोरा व उनकी पत्नी ने अयोध्या दास वार्ड टाइगर पब्लिक स्कूल में अपना मतदान किया।
प्रतापगढ़ में 9 बजे तक 17.20% वोटिंग, अमरोहा में 13 फीसदी मतदान
गोंडा जिले में सुबह 9 बजे तक 12% हुआ मतदान। वाराणसी में सुबह 9 बजे तक 5.25 प्रतिशत हुआ मतदान, गंगापुर नगर पंचायत में 13.6 प्रतिशत हुआ मतदान। रायबरेली में 18 फीसदी, गाजीपुर जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए सुबह 9 बजे तक 4.6 प्रतिशत वोटिंग। जनपद में पहले 2 घंटे में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। चंदौली में 9 बजे तक 10.65 प्रतिशत मतदान। जौनपुर में सभी नगर पंचायतो में सुबह 9 बजे तक 8% मतदान हुआ। रामपुर में सुबह 9 बजे तक 7.19 प्रतिशत मतदान, प्रतापगढ़ में 9 बजे तक 17.20 प्रतिशत वोटिंग। लखनऊ में 9 बजे तक वोट 10 फीसदी से ऊपर वोटिंग। अमरोहा जिले में 9:00 बजे तक 13% हुआ मतदान।
रायबरेली: निकाय चुनाव में दिखा मतदाताओं में उत्साह, दो घंटे में 18 फीसदी मतदान
रायबरेली, अमृत विचार। गुरुवार को हो रहे स्थानीय निकाय चुनाव में मतदाताओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है।शुरुआत के दो घंटे में पूरे जनपद में 18 फीसदी मतदान हुआ है। गुरुवार को जनपद की एक नगर पालिका और नौ नगर पंचायतों में मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान में हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लाइन लगी हुई है।
फतेहपुर में बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लगी लंबी कतार
फतेहपुर जिले में सुबह से ही बूथ में लगी लोगों की लंबी-चौड़ी कतार, लोग लगातार बढ़ चढकर वोटिंग में ले रहे हिस्सा, मतदान को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह
फतेहपुर निकाय चुनाव नगर पंचायत और नगर पालिका के आंकड़े
नगर पालिका-2
फतेहपुर सदर-186364
बिंदकी-31202
नगर पंचायत -8
खागा, बहुआ, कोड़ा जहानाबाद किशनपुर, हथगांम, असोथर, कारीकान धाता, खखरेरू
वोटर-390661
कुल वार्ड-174
मतदान केंद्र -173
बूथ-472
लखनऊ में सुबह 9 बजे तक अनुमानित 8 प्रतिशत से अधिक मतदान : डीएम
यूपी की राजधानी लखनऊ में सुबह नौ बजे तक 8 फीसदी वोट पड़े, यह जानकारी जिलाधाकारी सूर्य पाल गंगवार ने दी है।
अखिलेश ने कसा तंज, इस साल भी सड़कों पर नाव चलेगी
गोरखपुर में चुनाव से पहले ही नगर निगम की खुल गयी पोल। थोड़ी सी बारिश में ही हर तरफ़ जलभराव है, अभी लोग गंदे पानी और कीचड़ में सनकर वोट डालने जाएंगे, अगर और ज़्यादा बारिश हुई तो इस साल भी सड़कों पर नाव चलेगी। आज की सत्ता के भ्रष्टाचार से नालियाँ गंदगी से भरी और रुकी पड़ी हैं।
प्रयागराज के हड़िया में बने पिंक बूथ पर हुआ विवाद
प्रयागराज के हड़िया में बने पिंक बूथ पर हुआ विवाद, मौके पर रही पुलिस ने विवाद को कराया शांत।
हैलो मैं डीएम बोल रहा हूं, क्या दिक्कत आ रही
नगर में गुरुवार को निकाय चुनाव के दौरान प्रेक्षक लीना जौहरी जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के साथ भ्रमण पर निकलीं। सुबह 8.30 बजे दोनों अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और वहां कई बूथों में ईवीएम में तकनीकी समस्या आने की दर्ज शिकायतों का संज्ञान लिया।
गोंडा के 10 नगर निकायों में मतदान शुरू, मतदाताओं में भारी उत्साह
शहर की सरकार के चुनाव के लिए जिले के 10 नगर निकायों में बृहस्पतिवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है और सुबह से ही पोलिंग बूथों पर वोटरों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। खासकर महिलाएं बड़ी संख्या में घरों से निकलकर मतदान केंद्रों तक पहुंच रही हैं।
फिरोजाबाद में बूथ संख्य़ा 158 पर ईवीएम खराब
फिरोजाबाद के बूथ संख्य़ा 158 पर ईवीएम खराब होने से मतदाताओं को परेशानी की सामना करना पड़ रहा है, जानकारी के मुताबिक ईवीएम में गड़बड़ी के चलते घंटों से मतदान प्रभावित है।
मायावती ने किया मतदान
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने किया भी लखनऊ में अपने मताधिकार के प्रयोग किया। इस दौरान मायावती मीडिया से बात करते हुए मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है।
बता दें कि मायावती ने राजधानी के चिल्ड्रेन पैलेस म्युनिसिपल स्कूल में अपने मताधिकार का उपयोग किया।
बहराइच में डीएम और एसपी ने लिया मतदान केंद्रों जायजा
यूपी निकाय चुनाव को लेकर बहराइच में 121 केंद्रों पर शुरू हुआ मतदान, डीएम और एसपी ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा, शहर की सरकार के लिए 3.56 लाख मतदाता करेंगे मतदान।
प्रयागराज में भाजपा प्रत्याशी गणेश केसरवानी ने मतदान से पहले संगम में किया स्नान
प्रयागराज में मतदान से पहले भाजपा उम्मीदवार गणेश केसरवानी ने संगम में स्नान कर बड़े हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना। बजरंगबली से चुनाव में जीत का मांगा आशीर्वाद। कहा, बजरंगबली के आशीर्वाद से उन्हें जनता की सेवा का अवसर मिला है, चुनाव जीतने के बाद जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।
सीतापुर: नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ने सपरिवार किया मतदान
सीतापुर में नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने सपरिवार किया मतदान। इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश के सांप्रदायिक ताकतों को रोकने वाले बयान पर बोले…उनको कुछ समझ में नहीं आ रहा। उल्टा-सीधा बोलते रहते हैं। जनता का विकास हो रहा, विपक्षियों को देखा नही जा रहा। यह अभी ट्रेलर है 2024 का, पिक्चर बाकी है।
आगरा के बूथ संख्या 648 और 659 में ईवीएम खराब, मतदान में देरी
आगरा के बूथ संख्या 648 और 659 में ईवीएम खराब होने के कारण मतदान में देरी. ईवीएम को किया जा रहा है चेंज. मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है।
वाराणसी में बारिश के बीच 1325 बूथों पर मतदान जारी
शहर की सरकार चुनने के लिए वाराणसी में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही बारिश भी जमकर वाराणसी में हो रही है.।बारिश के कारण मतदान की प्रक्रिया में बाधा जरूर आई है। घरों से निकलकर मतदाता बूथ तक नहीं आ पाए हैं. ऐसे में सुबह मतदान थोड़ी धीमी गति से हो रहा है. वाराणसी में 1325 बूथों पर मतदान हो रहा है, 11 प्रत्याशी मेयर पद के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
सीएम योगी ने की मतदान की अपील
मुख्यमंत्री योगी मतदान
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर के आदर्श मतदान स्थल वार्ड संख्या 78 पुराना गोरखपुर में अपना मतदान कर प्रदेश की जनता को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जनता से अनुरोध किया सबसे पहले मतदान उसके बाद जलपान।
आगरा, वाराणसी और लखनऊ में कई बूथ पर ईवीएम हुआ खराब
आगरा के बूथ संख्या 648 और 659 में ईवीएम खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हुआ, वहीं वाराणसी से शिवपुरा में वार्ड नंबर 166 ईवीएम खराब होने से रुका मतदान
वार्ड शिवपुरा में बूथ संख्या 166 पर नहीं शुरू हुआ मतदान
लखनऊ बूथ संख्या 1084 पर ईवीएम खराब होने की खबर
लखनऊ: सपा की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने किया मतदान
राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने भी किया मतदान। सपा उम्मीदवार वंदना मिश्रा ने कहा ईवीएम की थोड़ी समस्या हुई फिलहाल ईवीएम सही हो गया है।