लखनऊ: यूपी के कई जिलों में बीते तीन दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है। कई जिलों में तेज बारिश रुक-रूककर जारी है। मंगलवार को भी यूपी के अधिकांश जिलों के लिए मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट दिया है। मौसम विभाग ने 23 जिलों में ऑरेंज तो 38 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि आने वाले दो दिनों तक बारिश के चलते तापमान में गिरावट बनी रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार देश के पहाड़ी इलाकों में बारिश और हिमपात का सिलसिला जारी है। जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है। अनुमान है कि मई माह के शुरुआती दो हफ़्तों में मैदानी इलाकों में बारिश और ओले गिरने का क्रम जारी रहेगा।