जयपुर: राजस्थान में आगामी 21 मई को आयोजित होने वाली पीटीईटी परीक्षा-2023 में पांच लाख 17 हजार 558 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। दो वर्षीय बीएड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड एव बीएससी.बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए बांसवाड़ा स्थित गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा आगामी प्रदेश में पीटीईटी परीक्षा-2023 का आयोजन किया जाएगा।
परीक्षा में बैठने के लिए दो वर्षीय बीएड के लिए 3 लाख 40 हजार 194 एवं चार वर्षीय बीएड हेतु 1 लाख 77 हजार 364 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जयपुर जिले से सर्वाधिक 67 हजार 527 एवं जैसलमेर जिले से सबसे कम 3 हजार 790 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
पीटीईटी जयपुर जिला संयोजक एवं प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय जयपुर डॉ. अल्पना व्यास ने बताया कि जयपुर जिले में दो वर्षीय बीएड के लिए 51 हजार 656 एवं चार वर्षीय बीएड हेतु 15 हजार 871 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
परीक्षा के राज्य समन्वयक मनोज पण्डया ने बताया कि सभी जिला समन्वयकों एवं जिला परीक्षा आयोजन समिति के सहयोग से एक-दो दिनों में ही केन्द्र निर्धारण की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी।