ढाका:बांग्लादेश के 22वें राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सोमवार को अपने पद की शपथ ली। स्पीकर शिरीन शर्मिन चौधरी ने आज पूर्वाह्न 11.00 बजे बंगभवन दरबार हॉल में आयोजित समारोह में नये राष्ट्रपति को पद की शपथ दिलायी।
इस दौरान निवर्तमान राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हमीद भी मंच पर मौजूद रहे , जिन्होंने लगातार दो कार्यकालों में 10 वर्षों तक राष्ट्रपति का पद संभाला । प्रधानमंत्री शेख हसीना, मुख्य न्यायाधीश हसन फोएज सिद्दीकी, नए राष्ट्रपति की पत्नी रेबेका सुल्ताना और निवर्तमान राष्ट्रपति की पत्नी रशीदा खानम भी उपस्थित रहीं। समारोह का संचालन कैबिनेट सचिव महबूब हुसैन ने किया। अवामी लीग के उम्मीदवार शहाबुद्दीन को 13 फरवरी को निर्विरोध चुना गया था।