बेलगावी: कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की। वह 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट की अपेक्षा कर रहे थे। हालांकि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। भाजपा ने बेलगावी जिले के अथानी से मौजूदा विधायक महेश कुमाथल्ली को टिकट दिया है।
सावदी अथानी से तीन बार विधायक रहे हैं, लेकिन 2018 के चुनाव में वह कुमाथल्ली से हार गए थे। कुमाथल्ली उस समय कांग्रेस में थे। सावदी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैंने निश्चित तौर पर फैसला किया है। मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि वह बृहस्पतिवार शाम को एक मजबूत निर्णय लेंगे और शुक्रवार से काम करना शुरू कर देंगे। ऐसी अटकलें हैं कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। कुमाथल्ली दल बदलने वाले कांग्रेस के उन नेताओं में थे, जिन्होंने कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन की तत्कालीन सरकार को गिराने और 2019 में बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने में मदद की थी।