कप्तान संजू सैमसन ने कहा- बीच के ओवरों में लय गड़बड़ाने से हारे

गुवाहाटी:  राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि बीच के ओवरों में लय गड़बड़ाने से उनकी टीम को इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के हाथों पांच रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स की टीम 198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिर में सात विकेट पर 192 रन ही बना पाई।

सैमसन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की थी। हमने पावर प्ले में अच्छा खेल दिखाया था। बीच के ओवरों में हमें कुछ बाउंड्री की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि यहां पर हमारी लय थोड़ा गड़बड़ा गई थी। 

उन्होंने कहा, हमने रन रेट बढ़ने के बावजूद आखिर में अच्छा प्रदर्शन किया और मैच को करीबी बना दिया। हमें जीत के लिए केवल एक छक्के की जरूरत थी। इस बीच पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की जमकर प्रशंसा की जिन्होंने कप्तान शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करते हुए 34 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेली।