देहरादून: उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की जांच कर रही एसटीएफ ने नकलचियों की अधिकारिक लिस्ट आयोग को सौंप दी है। इसमें तीन भर्ती परीक्षाओं में पेपर खरीदने वाले 140 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं।
जांच में पता चला है कि कुछ अभ्यर्थियों ने नकल माफिया से दो-दो परीक्षाओं के पेपर खरीदे। भर्ती घोटालों की जांच कर रही एसटीएफ ने पूर्व में स्नातक स्तरीय, वन दरोगा और सचिवालय सुरक्षा भर्ती परीक्षा में पेपर खरीदने वालों की सिर्फ संभावित संख्या ही आयोग को बताई थी। इस कारण आयोग इन आरोपियों पर आगामी परीक्षा से रोक नहीं लगा पा रहा था। अब जांच एजेंसी ने इसी सप्ताह भर्ती वार पेपर खरीदने वाले आरोपियों के नाम आयोग को सौंप दिए हैं। इसमें स्नातक स्तरीय भर्ती में 118, सचिवालय सुरक्षा में 7 और वन दरोगा में पेपर खरीदने वाले 15 नाम शामिल हैं। आयोग के सचिव एसएस रावत ने इसकी लिस्ट मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि अब आयोग इन्हें नोटिस भेजकर विधिवत रोक लगाने की कार्रवाई करेगा।
सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी ने अभी आंतरिक रिपोर्ट ही सौंपी है, एजेंसी ने फाइनल जांच के बाद इस संख्या में बढ़ोतरी की भी संभावना जताई है। आयोग ने 10 फरवरी को ही अपनी वेबसाइट पर आरोपियों के नाम और रोल नंबर की जानकारी सार्वजनिक करते हुए, इन्हें प्रतिबंधित करने का नोटिस जारी कर चुका है।आयोग की लिस्ट के अनुसार पटवारी भर्ती में 44 आरोपियों की पहचान हुई है, इसमें चार महिला अभ्यर्थी शामिल हैं, जबकि जेई भर्ती में चिह्न्ति कुल 12 आरोपियों में से एक महिला शामिल है।
आईएएनएस