शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को यहां कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के लिए यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) और ‘स्वाधान-ए-पेंशन-गोव’ सेवाओं का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सेवाओं के शुरू होने से बैंक के हजारों खाताधारकों को लाभ होगा. यूपीआई सेवा की शुरुआत से बैंक लेनदेन आसान और त्वरित हो जाएगा, खासकर बुजुर्गों और दूरदराज के इलाकों में रहने वालों के लिए। सीएम सुक्खू ने पहल के लिए कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रयासों की सराहना की और उन्हें राज्य सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बैंक के वार्षिक कलैण्डर का भी विमोचन किया।