बजट में छोटे कारोबारियों को बड़ी सौगात, ब्याज पर मिली 1% छूट

नई दिल्ली: मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रहीं है। बजट में छोटे कारोबारियों को बड़ी सौगात, ब्याज पर मिली 1% छूट मिली है। MSME (छोटे कारोबारियों) को ब्याज पर 1 फीसदी की छूट दी जाएगी।महिला सम्मान आजादी का अमृत महोत्सव

महिला सम्मान सर्टिफिकेट 2025 तक जारी रहेगा। 2 लाख जमा करने पर 7.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय रेल सुपर स्पीड भागेगी। रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपए मिलेंगे। 75000 नई भर्तियां होंगी।
PAN कार्ड को लेकर बजट में बड़ी घोषणा
PAN कार्ड को लेकर बजट में बड़ी घोषणा की है। पहचान पत्र के तौर पर PAN को मान्यता दी जाएगी। बजट में फाइनेंस क्षेत्र के बड़े ऐलान किए गए। KYC प्रोसेस और आसान किया जाएगा। फाइनेंसल सिस्टम को फुली डिजिटल किया जाएगा। वन स्टॉप सॉल्यूशन और आइडेंटिटी और एड्रेस के लिए होगा।
देश में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे
पीएम आवास योजना के खर्च को 66 प्रतिशत बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये से अधिक किया जा रहा है। अगले 3 सालों में, सरकार आदिवासी छात्रों को समर्थन देने वाले 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों को नियुक्त करेगी. देश में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे।
सरकार ने 220 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज लगवाईं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने 220 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज लगवाईं हैं और 44.6 करोड़ लोगों को पीएम सुरक्षा और पीएम जीवन ज्योति योजना से मिला है। पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए करोड़ों किसानों को फायदा मिल रहा है। सरकार जन भागीदारी के तहत सबका साथ, सबका विकास के जरिए आगे बढ़ी है। 28 महीनों में 80 करोड़ लोगों को फ्री अनाज दिया गया है जो छोटी बात नहीं है.मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी दर 7 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है। सरकार का खास जोर है कि रोजगार के अवसर बढ़ाए जा सकें. भारत की ओर से G20 की अध्यक्षता बड़ा अवसर है और ये भारत की ताकत को दिखाता है।
देश में कोई भूखा ना सोए इसकी पूरी कोशिश है
निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में कोई भूखा ना सोए इसकी पूरी कोशिश है। अबकी बार के बजट में 7 प्राथमिकताएं है।एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड से एग्री स्टार्टअप बढ़ेंगे। इससे किसानों को मदद मिलेगी, उत्पादकता बढ़ेगी। आपको बता दें कि मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रहीं है। 
कोरोना के दौरान 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिला
कोरोना के दौरान 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिला. गरीबों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की गई। केंद्र सरकार ने पूरे खर्च का वहन किया। वैश्विक मंदी के बावजूद 7 फीसदी की विकास दर, कोरोबार,निवेश के लिए देश अनुकूल माहौल है। ग्लोबल एजेंसियों ने भारत की इकॉनमी का लोहा माना। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से भी ज्यादा हुई। प्रति व्यक्ति आय 1.97 लाख रुपए हुई। सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंच रहा।
सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर
उन्होंने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है। वित्त मंत्री ने कहा कि दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है। दुनिया में भारत का कद बढ़ा है। भारतीय अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हमने कोरोना काल में यह सुनिश्चित किया कि कोई भी भूखा न सोए. सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपए खर्च करके हर व्यक्ति को खाद्यान सुनिश्चित किया। 28 महीने तक 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन की व्यवस्था की गई
आयकर में छूट का बड़ा ऐलान, 7 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा।
9 लाख कमाने वाले व्यक्ति को 45 हजार रुपए देना होगा टैक्स।
सीनियर सिटीजन अब 15 लाख की जगह 30 लाख रुपए तक जमा कर सकते। रिटर्न फाइल करने के लिए नया आयकर फॉर्म जारी किया जाएगा