अल्मोड़ा: उत्तराखंड पुलिस ने एक वायरल फेसबुक वीडियो पर कार्रवाई करते हुए अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण की रहने वाली मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्ग महिला हेमा देवी को सोमवार को मुंबई से छुड़ाया और घर ले आई. नौ जनवरी को बुजुर्ग महिला का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो बनाने वाले शख्स ने महिला के लिए मदद की गुहार लगाई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए बुजुर्ग महिला को मुंबई से अल्मोड़ा लाने के लिए एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय को निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी अल्मोड़ा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीआरओ/एएनटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती को वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त करने और उससे संपर्क कर हेमा देवी के परिजनों को सूचित करने का निर्देश दिया. मुंबई पहुंचने के बाद अल्मोड़ा पुलिस टीम और स्थानीय मुंबई पुलिस ने बोरीवली, कांदिवली, मलाड, अंधेरी वेस्ट और लोखंडवाला, बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, फ्लाईओवर/पुलों और लंगरों के नीचे विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की। रैन बसेरों, धर्मशालाओं में जाने वाली महिला की तलाश के साथ-साथ उसके फोटो/पंपलेट चिपकाकर लोगों को दिखाने के लगातार प्रयास किए गए।
अल्मोड़ा पुलिस की टीम में कांस्टेबल योगेश कुमार और कांस्टेबल सैन अंसारी ने मुंबई पुलिस, सामाजिक कार्यकर्ता दान सिंह राजपूत और उनकी टीम के साथ ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन मुंबई की अध्यक्ष मीनाक्षी सावंत की मदद से तीन दिनों तक दिन-रात काम किया। महिला। अथक प्रयासों के फलस्वरूप 14 जनवरी की सुबह पुलिस टीमों द्वारा महिला को सकुशल बरामद कर लिया गया. महिला के पैर में पुरानी चोट थी और पैर सूज गया था। अल्मोड़ा पुलिस टीम ने उसका इलाज व स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद 15 जनवरी की सुबह मुंबई से महिला को लेकर रवाना हो गई और सोमवार 16 जनवरी को सकुशल अल्मोड़ा पहुंच गई।