रिकांगपिओ: भारत मौसम विज्ञान केन्द्र, शिमला की ओर से 06 जनवरी से 14 जनवरी तक बर्फबारी की चेतावनी दी गई है, जिसे देखते हुए किन्नौर प्रशासन की ओर से सहायक आयुक्त राजेंद्र कुमार गौतम ने एडवाइजरी जारी करते हुए आम जनता को सलाह दी है कि किसी भी तरह के जोखिम से बचने के लिए अधिक ऊंचाई, कम तापमान वाले क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें व अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहें।
उन्होंने सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रेकर्स और पैदल चलने वालों से अनुरोध किया है कि किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाएं। सहायक आयुक्त राजेन्द्र कुमार गौतम ने कहा कि कोई भी जरूरी यात्रा करने से पहले मौसम व सड़क की स्थिति के बारे में सुनिश्चित कर लें।
मौसम, सड़क की स्थिति या किसी प्राकृतिक आपदा व घटना के बारे में अधिक जानकारी के लिए किन्नौर जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें। किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 8580819827,9459457587, 01786-223155, 1077 ट्रोल फ्री पर संपर्क करे।