युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम के दूसरा दिन, विक्रम बिष्ट ने युवा मंडलो को किया खेलों के प्रति प्रोत्साहित

किन्नौर: जिला युवा सेवा एंव खेल अधिकारी विक्रम बिष्ट ने युवा मंडलो को किया खेलों के प्रति प्रोत्साहित एवं डी. आई. सी. किन्नौर पदम राज जी ने युवाओ को विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया।

नेहरू युवा केंद्र किन्नौर के तत्वावधान में तीन दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन में उपायुक्त सम्मेलन कक्ष में सभी एकत्रित हुए। इसके अंतर्गत 40 युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।


कार्यक्रम के पहला सेशन जिला युवा सेवा एंव खेल अधिकारी विक्रम बिष्ट ने किया। उन्होंने खेलों के प्रति युवाओं को प्रेरित किया व उन्होंने युवाओं से कहा कि अपने व्यस्त समय से दो घंटे खेल के लिए समय अवश्य निकाले। उन्होंने युवाओं के लिए चल रही योजनओं ने बारे में बताया और बढ़ चढ़ कर उनका फायदा लेने के लिए प्रेरित किया।


इसके उपरांत डी आई सी किन्नौर से एक्सटेंशन अधिकारी पदम राज द्वारा युवाओ को विभिन्न स्कीमों जैसे स्व-रोजगार इत्यादि के अंतर्गत कैसे लाभ लिया जा सकता है, इसके बारे में अवगत करवाया। जो महिलाएं अपना व्यवसाय शुरू करना चाहती है उन्हें भी विभिन्न स्कीमों से अवगत करवाया गया।

मुख्य रूप से जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा, लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक केवल गीर,अंकित, दर्शन,प्रवेता, ललित, रवीना, आर्यन उपस्थित रहे।