पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी को पीटा

हल्द्वानी:छात्र संघ चुनाव से ठीक एक दिन पहले एमबीपीजी में मारपीट हो गई। नामांकन वापस लेने का प्रस्ताव ठुकराने से नाराज पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने साथियों के साथ मिलकर निर्दलीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को बुरी तरह पीट दिया। कॉलेज में भगदड़ मच गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल निर्दलीय प्रत्याशी का मेडिकल कराया। निर्दलीय प्रत्याशी ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और उसके साथियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी है। 
 

अरहम की मानें तो उसने एमबीपीजी में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन कराया है और गुरुवार को नाम वापसी का आखिरी दिन था। आरोप है कि गुरुवार को ही पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संजय रावत ने उसे मिलने के लिए कॉलेज बुलाया। संजय ने अरहम के सामने प्रस्ताव रखा कि वह अपना नामांकन वापस ले या फिर उनके साथ शामिल होकर उनके प्रत्याशी का समर्थन दे, लेकिन अरहम ने दोनों ही शर्ते मानने से इंकार कर दिया।

जिस पर दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई। पल भर में अरहम की ओर से साथी आ गए। जिसके बाद गर्मागर्मी बढ़ गई और संजय रावत पक्ष से एक युवक ने अरहम पर हमला कर दिया। जिसके बाद संजय रावत ने भी अरहम को पीट दिया। इससे कॉलेज में भगदड़ जैसा माहौल हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही भोटियापड़ाव पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस अरहम को मेडिकल के लिए बेस अस्पताल ले गई। जिसके बाद अरहम ने संजय रावत व साथियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।