केस वापस न लेने पर तेजाब डालने की धमकी

खटीमा:केस वापस न लेने पर एक युवती पर तेजाब डालने की धमकी देने के आरोप का मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

कोतवाली पुलिस के अनुसार क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि मार्च में उसने बानूसी निवासी आरोपी दीपक शुक्ला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से आरोपी दीपक व उसके रिश्तेदार उसके व उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। आरोप लगाया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी दीपक का बहनोई आरोपी जीत मौर्य निवासी बानूसी झनकट अपने चार पांच साथियों के साथ उसके घर पर आया तथा केस वापस न लेने पर जान माल की धमकी दी।

पुलिस द्वारा चार्जशीट कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद से ही आरोपी दीपक आए दिन उसको रास्ते में घेर कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए केस वापस लेने का लगातार दबाव बनाए हुए हैं। आरोप लगाया कि 21 नवंबर को वह विवाह समारोह में गई हुई थी वहां पर आरोपी दीपक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ कार से उसका पीछा किया। जिसमें एक व्यक्ति झनकट निवासी आरोपी अभिषेक शुक्ला है।

आरोप है कि 19 दिसंबर को रास्ते में दीपक ने हाथ पकड़कर तेजाब डालने की धमकी दी।  25 नवंबर को एसएसपी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज की थी।  कोतवाली पुलिस ने आरोपी दीपक शुक्ला, जीत मौर्य, अभिषेक शुक्ल व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।