नई दिल्ली: गुजरात में सभी दलों ने दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत तमाम दलों के नेताओं ने चुनाव प्रचार और तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज चार जगह जनसभा को संबोधित करेंगे।
नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को 54 किलमीटर लंबा रोड शो किया था। वो आज कांकरेज, पाटन, सोजित्रा और अहमदाबाद में जनसभा करेंगे। उनकी जनसभा दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसके अलावा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी जनसभा और रोडशो करेंगे। शाह सुबह साढ़े 10 बजे मेहसाणा के बेचारजी में जनसभा करेंगे। इसके बाद वह विजापुर में जनसभा करेंगे। शाम 5 बजे वडोदरा के अप्सरा सिनेमा से जुबली बाग तक रोड शो होगा। शाम साढ़े सात बजे अमित शाह गांधीनगर साउथ में जनसभा करेंगे।
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को सौराष्ट्र, कच्छ और राज्य के दक्षिणी क्षेत्रों के 19 जिलों की 89 सीटों पर 60.23 प्रतिशत मतदान हुआ है।