ऋषिकेश: हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया।शिविर में अधिवक्ता अतुल यादव ने छात्राओं को उनके अधिकारों सहित विधिक जानकारी दी।
शनिवार को विद्यालय सभागार में आयोजित शिविर का शुभारंभ प्रधानाध्यापिका पूनम शर्मा ने मांं सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में अधिवक्ता अतुल यादव ने छात्राओं को विधिक जानकारी दी।उनके पारिवारिक झगड़ों के बारे में पुलिस रिपोर्ट की महत्वपूर्ण जानकारी के अलावा सोशल मीडिया से होने वाले अपराध को लेकर भी छात्राओं को सतर्क किया। इस दौरान छात्राओं ने विभिन्न कानूनी मामलों को भी लेकर प्रश्न पूछे, जिनका अधिवक्ता यादव ने जवाब दिया।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन के सदस्य अतुल यादव को स्मृति चिन्ह भेंटकर प्रधानाध्यापिका ने सम्मानित किया गया। विद्यालय की शिक्षिका संध्या गुप्ता के संचालन में चले कार्यक्रम में विद्यालय की तमाम शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।