जिलाधिकारी ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, दिए सुझाव

मेरठ: जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बुधवार को प्यारेलाल शर्मा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर डॉक्टरों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

जनपद में डेंगू के बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा प्यारेलाल शर्मा जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल में सीसीटीवी, ईमरजेंसी वार्ड, ओपीडी वार्ड आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू की स्थिति अभी नियंत्रण में है, परन्तु विकट स्थिति से बचने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली जाए।

जिलाधिकारी ने अस्पताल में आए मरीजों की समस्याओं को सुना और डॉक्टरों को इलाज के साथ ही मरीजों की काउंसिलिंग करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार मरीजों को पुख्ता उपचार कराने के व्यवस्था कर रही है। अस्पतालों में सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। मरीजों के हित में डॉक्टरों को कदम उठाने चाहिए। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन आदि उपस्थित रहे।