कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, सोनिया, राहुल ने इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ सुबह इंदिरा गांधी की 38वीं पुण्यतिथि पर शक्ति स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनके बलिदान दिवस पर वह नमन करते हैं। खड़गे ने कहा कि कृषि हो, अर्थव्यवस्था हो या फिर सैन्य बल, भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने में इंदिरा गांधी का योगदान अतुलनीय है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इंदिरा गांधी को याद करते हुए ट्वीट किया कि वह अपनी दादी इंदिरा के प्यार और संस्कार दोनों को दिल में लेकर चल रहे हैं। राहुल ने कहा कि जिस भारत के लिए इंदिरा गांधी ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया, उसे वह बिखरने नहीं देंगे। उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर 1984 को पद पर रहते हुए हत्या कर दी गई थी।