कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में उत्तराखंड से 222 पीसीसी डेलीगेट करेंगे मतदान

देहरादून: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को अक्टूबर को होने वाले मतदान में उत्तराखंड से 222 पीसीसी डेलीगेट्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के मतदान को लेकर पार्टी की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान प्रक्रिया सोमवार को सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक पार्टी मुख्यालय देहरादून में संपन्न होगी। केन्द्र पर निष्पक्ष मतदान कराने के लिए राज्यसभा सांसद जेसी चंद्रशेखर, जयशंकर पाठक, मनोज को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उल्लेखनीय है कि साल 2000 के बाद पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव गुप्त मतदान से हो रहा है। साल 2019 में राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में पार्टी के हार के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने बताया कि पीसीसी डेलीगेट में राज्यपाल विष्ट, मोहित शर्मा उनियाल, इस्तिा सेंडा, ज्योति गैरोला, वैभव वालिया सहित पांच भारत जोड़ों यात्रा पर हैं।