प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में धर्म-संस्कृति को संवारा जा रहा: मुख्यमंत्री धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से जा रहे श्री महाकालेश्वर उज्जैन में महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम का वर्चुअल रूप से टपकेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए अवलोकन किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे देश के अंतर्गत धर्म संस्कृति को संवारने और उन्हें मजबूती प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ही केदारनाथ धाम,काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भव्य एवं दिव्य निर्माण कार्य हुआ है। साथ ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का कार्य चल रहा है। उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद महाकाल मंदिर का भव्य रूप देखने को मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर काबीना मंत्री गणेश जोशी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कैंट में भाजपा अध्यक्ष भट्ट ने देखा-

उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने भगवान महाकाल मंदिर उज्जैन मंदिर का 350 करोड़ की लागत से भव्य गलियारे का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्घाटन को वर्चुअल माध्यम से कैंट विधानसभा के राम मंदिर में देखा।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान महाकाल के मंदिर के भव्य गलियारा का उद्घाटन आज हुआ है। पिछले 8 वर्षों के कार्यकाल में वाराणसी,केदारनाथ जैसे अनेक तीर्थ स्थलों का कायाकल्प होते हुए देखा और ये सब तब ही सम्भव हो पाया जब देश में मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है।

इस मौके पर टिहरी सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह ,कैंट विधायक सविता कपूर, प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा जोगेंद्र सिंह पुंडीर,प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट,मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल,मंडल महामंत्री संतोष कोठियाल,मंडल महामंत्री सुमित पांडे,मंडल महामंत्री शेखर नौटियाल,रियल सेठ,संजय सिंघल, सूरज बिष्ट, वत्सल कुमार सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।