प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मारने की साजिश की झूठी सूचना देने वाला इंजीनियर गिरफ्तार

मुंबई: पुणे जिले में स्थित देहू रोड के गणेश कॉलोनी में रहने वाले कंप्यूटर इंजीनियर को पुलिस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मारने की साजिश रचने और बम विस्फोट की झूठी सूचना देने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देहू पुलिस स्टेशन की टीम को आरोपित इंजीनियर मनोज हसे ने बताया कि उनकी कॉलोनी में बहुत शोरगुल होता था, इसी वजह से परेशान होकर उन्होंने पुलिस नियंत्रण के 112 नंबर पर फोन कर झूठी सूचना दी थी। इस मामले की गहन छानबीन पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट के मार्गदर्शन पर देहू रोड पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

हालांकि शुक्रवार को मिली इस सूचना के बाद पुलिस ने कॉल ट्रेस कर कंप्यूटर इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है। इस फोन ने पुलिस को काफी बेचैन कर दिया था लेकिन जांच के बाद पता चला कि यह फर्जी फोन है और मनोज अशोक हसे ने यह फोन कॉलोनी में लोगों के शोर के कारण किया था। पुलिस ने मनोज हसे से पूछताछ की तो वह पुलिस से उलझ गया। इसी के तहत पुलिस ने उसके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला भी दर्ज कर किया है।