गोपेश्वर: गांधी जयंत की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी चमोली ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि गांधी जयंती पर सभी राजकीय भवनों में ध्वज फहराया जाएगा। इसके साथ ही सभी कार्यालयों, विद्यालयों में प्रातः आठ बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण और माल्यार्पण किया जाएगा। सभी नगर निकायों, ग्राम पंचायतों तथा विभागों में विशेष स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
सभी विद्यालयों में निबन्ध, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस तथा राजस्व विभाग की ओर से नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा, वहीं खेल विभाग खो खो, कबड्डी तथा क्रास कन्ट्री दौड़ का आयोजन करेगा।
बैठक में नगर निकायों में स्थित गांधी पार्कों में साफ सफाई तथा स्कूल, कॉलेजों में गांधी के जीवन पर लेखन प्रतियोगिता आयोजित करने के सुझाव दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह आदि मौजूद थे।